spot_img
30.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023

बदल रहे हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम, कैसे बचेंगे फ्रॉड से

नई दिल्ली। डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर है। देशभर में 30 सितंबर से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम बदलने जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। नया नियम 30 सितंबर से लागू होंगे।

यह बदलाव इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कॉन्टैक्ट-लेस कार्ड ट्रांजेक्शन से जुड़े हैं। ग्राहकों को अब अंतरराष्ट्रीय लेनदेन, ऑनलाइन लेनदेन और कॉन्टैक्टलेस कार्ड से लेनदेन के लिए प्राथमिकता दर्ज करानी होगी। ग्राहकों को इसके लिए आवेदन करने पर ही यह सर्विस मिलेगी।

रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करते वक्त ग्राहकों को घरेलू ट्रांजेक्शन की अनुमति देनी चाहिए। इसके अनुसार, यदि आवश्यकता नहीं है तो ATM से पैसे निकालते वक्त और POS टर्मिनल पर शॉपिंग के लिए विदेशी ट्रांजेक्शन की अनुमति नहीं दें।

ग्राहको को अपने कार्ड पर कोई भी सर्विस एक्टिवेट करने या हटाने का अधिकार दिया गया है। ग्राहक दिन में किसी भी वक्त अपने ट्रांजेक्शन की लिमिट को बदल सकता है। अब आप मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, ATM मशीन या IVR के जरिए कभी भी अपने कार्ड की लिमिट बदल सकते हैं। गौरतलब है कि ये नियम पहले ही बदलने वाले थे लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था।

डेबिट और क्रेडिट के नए नियम से जुड़ी बातें

  • आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करते वक्त अब ग्राहकों को घरेलू ट्रांजेक्शन की अनुमति देनी चाहिए।
  • अगर जरूरत नहीं है तो एटीएम मशीन से पैसे निकालते और पीओएस टर्मिनल पर शॉपिंग के लिए विदेशी ट्रांजेक्शन की अनुमति नहीं दें।
  • अंतरराष्ट्रीय लेनदेन, ऑनलाइन लेनदेन और कॉन्टैक्टलेस कार्ड से लेनदेन के लिए, ग्राहकों को इसके लिए अलग से अपनी प्राथमिकता दर्ज करानी होगी।
  • ग्राहक को जरूरत हैं तो ही उसे ये सर्विस मिलेगी और इसके लिए आवेदन करना होगा।
  • आप अपने कार्ड से घरेलू ट्रांजेक्शन चाहते हैं या इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन इसपर कभी भी फैसला कर सकते हैं।
    ग्राहक को इच्छानुसार सर्विस एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने की सुविधा होगी।
  • ग्राहक 24 घंटे सातों दिन अपनी ट्रांजेक्शन की लिमिट को कभी भी बदल सकता है।
  • अब आप अपने एटीएम कार्ड को मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम मशीन पर जाकर, आईवीआर के जरिए कभी भी इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट तय कर सकते हैं।
  • आरबीआई की ओर से जारी एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम 30 सितंबर 2020 से लागू होंगे।

 

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

44,992,293
Confirmed Cases
Updated on June 9, 2023 5:00 AM
531,886
Total deaths
Updated on June 9, 2023 5:00 AM
2,687
Total active cases
Updated on June 9, 2023 5:00 AM
44,457,720
Total recovered
Updated on June 9, 2023 5:00 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles