नई दिल्ली। शाओमी ने अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत रेडमी के पहले स्मार्ट टीवी Redmi Smart TV X सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi Smart TV X को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिनमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। रेडमी के इन सभी टीवी में 4K HDR LED स्क्रीन है। इसके अलावा सभी में एंड्रॉयड 10 के साथ HDR और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Smart TV X सीरीज में पैचवॉल यूआई भी दिया गया है।
Welcome to the launch of #Redmi's 1st ever Smart TV! Gear up & hop on to the hype train as we unveil the #XLExperience. 📺
Psst… grab your popcorn & stay tuned throughout the launch for a chance to WIN all-new #RedmiSmartTV!
— Redmi India (@RedmiIndia) March 16, 2021
X सीरीज की कीमत
रेडमी ने अपनी इस टीवी सीरीज के साथ मौजूदा बाजार का खास ख्याल रखा है। Redmi Smart TV X सीरीज के 50 इंच वाले वेरियंट यानी X50 की कीमत 32,999 रुपये, X55 की कीमत 38,999 रुपये और आखिरी वेरियंट 65 इंच X65 की कीमत 57,999 रुपये है। सभी टीवी के फीचर्स एक ही हैं। Redmi Smart TV X सीरीज के टीवी की बिक्री 25 मार्च से अमेजन, शाओमी के स्टोर और एमआई होम से होगी। रेडमी स्मार्ट टीवी का मुकाबला अन्य ब्रांड के साथ-साथ अपने ब्रांड एमआई टीवी से भी है।
iPhone 12 पर 52,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानिए कैसे
Redmi Smart TV X सीरीज की स्पेसिफिकेशन
Redmi Smart TV X सीरीज के सभी मॉडल में डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें रियमली फ्लो और विविद पिक्चर इंजन दिया गया है ताकि लोगों को बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी मिल सके। सॉउंड फॉर्मेट के रूप में टीवी के साथ डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, eARC और DTS वर्चुअल का सपोर्ट है।
Want to be future proof?
The #RedmiSmartTV is so well equipped that you don’t have to worry about technological advances for a long time to come.
Don’t forget to RT to leave the proof here!#XLExperience pic.twitter.com/Py19EPVNKP
— Redmi India – #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) March 17, 2021
टीवी में एंड्रॉयड 10 है और स्टॉक एंड्रॉयड टीवी लॉन्चर के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। शाओमी के अन्य टीवी के साथ इसमें भी पैचवॉल यूआई दिया गया है। टीवी में गूगल क्रोमकास्ट इनबिल्ट है। इसके अलावा इस टीवी में एमआई होम एप का सपोर्ट दिया गया है जो कि स्मार्ट होम डिवाइस (IoT) के लिए है यानी टीवी से ही आप अपने कमरे में लगे किसी स्मार्ट बल्ब को कंट्रोल कर सकते हैं। टीवी में 30वॉट का स्पीकर दिया गया है।
टीवी में 64 बिट का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है। गेमिंग के लिए इसमें ऑटो लो लैटेसी मोड (ALLM) है। कनेक्टिविटी की बात करें तो टीवी में तीन HDMI 2.1 पोर्ट हैं जिनके साथ eARC का सपोर्ट है। इसके अलावा दो USB पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ऑप्टिकल, 3.5mm का ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।