नई दिल्ली। संगीत की दुनिया में लकी अली का नाम हमेशा ही सुकून के तौर पर लिया जाता है। लकी हमेशा ही लाइम-लाइट से दूर रहते है। पर जब-जब लकी का कोई वीडियों वायरल होता है तो फैंस के बीच एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। इस बार भी लकी का एक नया वायरल हो रहा है जो कि गोवा का है जहां पर लकी अपने संगीत से सबको खुश कर रहे है।
गोवा में गाया गाना
बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा अली ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लकी अली का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लकी अली ‘ओ सनम’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो गोवा का है जहां लकी कई लोगों की भीड़ के बीच बैठे गाना गा रहे हैं। वीडियो में लकी की आवाज में दर्द दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
गिटार की धुन के साथ गाना गाते हुए लकी अली को देख 90 के दशक का वही सीन याद आ जाता है जब वो स्टेज पर लाइव ऑडियंस के सामने गाना गाया करते थे। वीडियो में लकी गाने की एक लाईन ‘मर भी गए तो…’ गा कर कुछ देर के लिए चुप हो जाते हैं फिर वहां मौजूद उनके फैंस आगे के गाने को पूरा करते हैं।
कई गानों ने जीता फैंस का दिल
लकी अली 90 के दशक का वो नाम हैं जिनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। लकी अली भारतीय संगीत की वो आवाज हैं जिनका दीवाना हर उम्र का शख्स मिलेगा। लकी अली के गाने हमेशा से ही कानों को सुकून देते हैं। लकी लंबे समय से रुपहले पर्दे से नदारद थे। उनके चाहने वाले उन्हें काफी मिस भी कर रहे थे।
बता दें कि लकी अली मशहूर अभिनेता महमूद के बेटे हैं। संगीत की विशेष शैली और खनकती आवाज में लकी अली ने बहुत गाने गाए हैं। हालांकि लाइमलाइट से उन्होंने हमेशा दूरी बनाकर रखी। एक पल का जीना, अंजाना अंजानी, कभी ऐसा लगता है, ना तुम जानो न हम, आ भी जा, गोरी तेरी आँखें कहें जैसे खूबसूरत गाने गाकर लकी ने लोगों के दिलों बस गए।