Religion Conversation in UP: 12 साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, इस्लाम छोड़ हिंदू बने रामपुर के 80 लोग
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तकरीबन दर्जनभर परिवार के 80 सदस्यों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी की है. दरअसल, रामपुर जनपद निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जनभर परिवार के लगभग 80 सदस्यों को बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर ने गंगाजल से शुद्धीकरण करवाई और सभी के गले में जनेऊ धारण कर गायत्री मंत्र उच्चारण करवाया. इस दौरान सभी लोगों से यज्ञ में आहुति डलवा कर इन सभी लोगों की इस्लाम धर्म से हिंदू धर्म से वापसी कराई गई है.
आजम खान द्वारा जबरन हिंदू धर्म से उनका धर्म परिवर्तन कराया गया था
इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी करने वाले रामपुर जनपद के निवासी इन लोगों ने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 12 वर्ष पूर्व आजम खान द्वारा जबरन हिंदू धर्म से उनका धर्म परिवर्तन करा कर मुस्लिम बनवाया गया था. आरोप यह भी है कि जिसके बाद इन लोगों की जमीन जायदाद भी आजम खान के गुर्गों द्वारा हड़प ली गई थी, जिससे परेशान होकर आज 12 साल बाद इन सभी लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी की है.
ये भी पढ़े: Congress नेता Raja Patria का PM मोदी पर विवादित बयान,गरमाई MP की सियासत,FIR के आदेश