नई दिल्ली। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज पूरा देश जश्न में डूबा है। आपको बता दें कि देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Happy Republic Day 2021) मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है।
Delhi: The Tricolour unfurled at Rajpath in the presence of President Ram Nath Kovind, Prime Minister Narendra Modi and other dignitaries, on 72nd #RepublicDay pic.twitter.com/h4FjOzRI2B
— ANI (@ANI) January 26, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई दी है। उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कि हमें पुरखों से मिली इस आजादी का सही इस्तेमाल करना है और देश के स्वाभिमान को आगे बढ़ाना है
Delhi: President Ram Nath Kovind arrives at Rajpath for the #RepublicDay parade and celebrations. pic.twitter.com/1Jt4TZpV03
— ANI (@ANI) January 26, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- ‘देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!’
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूं, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है
‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है। pic.twitter.com/OxlWA7kmUY
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2021
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है, चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महंगाई से परेशान गृहणी. गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है. शुभकामनाएं.’
भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महँगाई से परेशान गृहणी।
गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है।
शुभकामनाएँ!#RepublicDay pic.twitter.com/ULRcTiiuMn
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई दी है।
सभी देशवासियों को ७२वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Warm wishes to all citizens of India on the occasion of 72nd #RepublicDay. Jai Hind!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 26, 2021