नई दिल्ली। मनोरंजन जगत के एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले है। पहली बार ऐसा होगा कि दोनों साथ में बड़े पर्दे पर दिखेंगे। इस नई फिल्म को लेकर आरएसवीपी ने आज घोषणा कर दी है। फिल्म की शूटिंग भी आज से शुरू हो गई है। फिल्म का नाम है ‘ककुड़ा’ जिसका आदित्य सरपोतदार निर्देशन कर रहे है, इसके साथ ही आदित्य की ये पहली हिंदी फिल्म है।
नव्या नवेली के साथ रिश्तें को लेकर Meezaan Jaffrey ने किया बड़ा खुलासा
फिल्म को लेकर खबर है कि ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, इस फिल्म में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा साकिब सलीम भी लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी को लेकर कहा गया है कि ककुड़ा’ एक गांव में एक अजीब अभिशाप की कहानी के बारे में है। जिसमें सोनाक्षी, रितेश और साकिब की तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है जो उन्हें मस्ती से भरी रोलरकोस्टर की सवारी में अंधविश्वास, परंपरा और यहां तक कि प्यार पर भी सवाल खड़ा करने में मजबूर कर देता है। इस फिल्म के राइटर हैं अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग।
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक आदित्य सरपोतदार कहते हैं,- ‘मैं रोनी स्क्रूवाला के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं। हम फिल्म को किसी बड़े पैमाने की कॉमर्शियल फिल्म से कम नहीं मान रहे हैं। कास्टिंग बिल्कुल सही है और कहानी आपको अपनी सीट के किनारे ले आएगी और सोचने पर मजबूर कर देगी’।
क्राइमब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले में Raj Kundra के अलावा इस शख्स को भी किया गिरफ्तार
वहीं फिल्म के बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, -‘ मौजूदा हालात को देखते हुए एक मजेदार कॉमेडी फिल्म वास्तव में समय की ज़रूरत है। मुझे ‘ककुड़ा’ की स्क्रिप्ट उसी समय पसंद आ गयी, जब मैंने इसे पढ़ा था। यह उस तरह की फिल्म है जिसे मैं दर्शकों के रूप में देखना पसंद करूंगी’। इसी के साथ देशमुख ने कहा हैं,- ‘मैं सोनाक्षी और साकिब के साथ फिल्म में काम करने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे व्यक्तिगत रूप से हॉरर-कॉमेडी शैली पसंद है और ‘ककुड़ा’ मेरे लिए एक घोस्टबस्टर का हिस्सा तलाशने का एक शानदार अवसर है’।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।