Roorkee: कल सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की पहुँचेगा 150 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था,पुलिस अलर्ट
रिपोर्ट: सलमान मलिक
विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियर शरीफ का 754 वा सालाना उर्स का आगाज हो चुका है जिसके लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कलियर शरीफ में डेरा डाल लिया है । उर्स को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को कलियर में तैनात किया गया है दरगाह के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है किसी ज़ायरीन को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। उधर पाकिस्तान से भी इस बार 150 ज़ायरीन कल सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से पहुंचेंगे। जिसके लिए दरगाह प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं ।
पाकिस्तानी ज़ायरीन को लेकर बेहद गंभीर नज़र आ रहे पुलिस अधिकारी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पाकिस्तानी ज़ायरीन को लेकर बेहद गंभीर नज़र आ रहे हैं ।सभी पाकिस्तानी ज़ायरीन दरगाह के साबरी गेस्ट में पहुंचेंगे।जुमेरात को कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।इस दौरान बाहर से हज़ारों की संख्या में जायरीन कलियर दरगाह में पहुंचे थे जहां उन्होंने चादर और फूल चढ़ाकर देश और प्रदेश की अमन सलामती के लिए दुआएं मांगी ।वही दरगाह कार्यालय में सीओ रुड़की विवेक कुमार सिंह और एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की ।उन्होंने कल पाकिस्तानी जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था का भी जायज़ा लिया । पाकिस्तानी जायरीनों के सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये है।
उर्स को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
इस दौरान सीओ रुड़की विवेक कुमार ने कहा कि उर्स को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । वही एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि बाहर से आने वाले शायर लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। दरगाह प्रबंधन लगातार लोगों की मदद के लिए जुड़ा हुआ है साफ सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं दरगाह में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।इस दौरान पुलिस प्रशासन के अलावा दरगाह के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।