रूड़की: हाई टेंशन लाईन के नीचे रातो रात डल गया लेंटर, हुआ हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार
रिपोर्ट: सलमान मलिक
रुड़की के फारुख कॉलोनी स्थित देहरादून रोड पर हाई टेंशन लाइन के नीचे रातो रात निर्माण कर लेन्टर डाल दिया गया और अब हाल ही में खुलेआम यह अवैध निर्माण जारी है निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर से बिजली की बड़ी हाई टेंशन गुजर रही है ऐसे में छत पर काम कर रहे लेवर मजदूरों के साथ कभी भी कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे इस अवैध निर्माण
जिसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल है वहीँ खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे इस अवैध निर्माण की आखिर कार संबंधित विभाग संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है यह भी एक बड़ा सवाल विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है बात की जाए रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर लागातार बड़ी कार्यवाही कर रहा है वहीँ इस निर्माणाधीन बिल्डिंग पर विकास प्राधिकरण किस तरह की कार्यव अमल में लाता है यह तो आने वाला वक्त ही तय कर पाएगा।