नई दिल्ली। ओडिशा के राउरकेला में इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) परिसर में निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होने वाला है, इसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 मार्च से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां वो 21 मार्च को नेशनल प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआइटी राउरकेला के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के साथ ही इस्पात जनरल अस्पताल परिसर में 295 करोड़ की लागत से बने 200 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। लेकिन उद्घाटन से पहले ही इस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
बंगाल: पुरुलिया में PM मोदी का ममता बनर्जी पर प्रहार, कह दी ये बड़ी बात
राष्ट्रपति के दौरे से पहले राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे की ओर लोगों का ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें उन्होंने राउरकेला स्टील प्लांट को इस्पात जनरल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में बदलने का वादा किया था। ये वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में उस वक्त किया था, जब वो राउरकेला दौरे पर आए थे। अब बीजू जनता दल ने इसे मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
UP: पूर्व CM अखिलेश ने बढ़ते प्रदूषण के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया
इस मामले को मिडिया के सामने लाते हुए राउरकेला के विधायक और वरिष्ठ बीजद नेता शारदा नायक ने बताया कि जिस अस्पताल का उद्घाटन राष्ट्रपति करने आ रहे है वो अभी पूरी तरह से बना ही नही है… इतना ही नहीं इस अस्पताल में ना तो डॉक्टर है, ना ही नर्स है, ना कोई दूसरा कर्मचारी है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां अभी तक इलाज को कोई सामान भी मौजूद नहीं है।
Odisha: धान खरीद के मुद्दे पर हुए हंगामे के बाद ओडिशा विधानसभा हुई स्थगित
इतना ही नहीं पटनायक सरकार के इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखा और उनसे राउरकेला शहर में IGH को एक मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। साथ ही मल्लिक ने पत्र में उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अप्रैल 2015 को घोषणा की थी कि IGH को मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बदल दिया जाएगा। उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान से मामले में हस्तक्षेप करने और आरएसपी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे IGH को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के लिए कदम उठाएं।
Odisha Police को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की
राउरकेला विधायक शारदा नायक ने कहा कि किसी योग्य व्यक्ति को इस अस्पताल की जिम्मेवारी दी जाए जो सही तरीके से इसकी देख-रेख कर सकें। वर्तमान समय में जिनके पास ये जिम्मेदारी है वो राउरकेला स्टील प्लांट के joint ED है और वो सहीं तरीके से इसकी देख-रेख नहीं कर पा रहे है।
विधायक शारदा प्रसाद नायक ने मोदी सरकार से मांग किया है कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस आधे अधूरे अस्पताल के उद्घाटन में जल्दीबाजी ना करें, जब अस्पताल पूरी तरीके से तैयार हो जाए तब इसका उद्घाटन किया जाए ताकि राउरकेला और ओडिशा के लोग इससे लाभान्वित हो सकें। वहीं दूसरी तरफ इस आधे अधूरे अस्पताल के उद्घाटन के विरोध में 19 मार्च यानी आज शाम 5 बजे राउरकेला बीजू जनता दल की तरफ से एक विरोध माच निकाला जा रहा है जो 17 किलोमीटर लंबा मानव श्रंखला का रूप लेगी।