आतंकवाद पर सवाल पूछने वाले पाकिस्तानी पत्रकार की S Jaishankar ने बंद की बोलती, बोले- अपने मंत्री से पूछिए
National Desk | BTV Bharat
विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी हाजिर जवाब के लिए भी जाने जाते हैं। जयशंकर की हाजिर जवाब का ताजा उदाहरण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में देखने को मिला है। जयशंकर ने अपने जवाब से पाकिस्तान के एक पत्रकार की बोलती बंद कर दी। जयशंकर और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच हुए सवाल-जवाब का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, यूएनएससी की बैठक के बाद जयशंकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
दक्षिण एशिया में आतंकवाद की स्थिति को लेकर सवाल पूछा
इस दौरान पाकिस्तान एक पत्रकार ने जयशंकर से दक्षिण एशिया में आतंकवाद की स्थिति को लेकर सवाल पूछा था। जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का बखूबी जवाब दिया। जयशंकर ने पत्रकार से कहा कि इस बारे में तो पाकिस्तान के मंत्री ही जवाब दे सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा।
ये भी पढ़े: Pathan Controversy: पठान की ट्रोलिंग के बीच शाहरुख खान का बड़ा बयान – मौसम बिगड़ने वाला है