Sachin Pilot का गहलोत के ‘बड़ा कोरोना’ बयान पर पलटवार, कहा- जो सुन नहीं सकते वो ना बोलें
Political Desk | BTV bharat
जयपुर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर स्टूडेंट्स और युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- पिछले 5 दिन से मैंने जिन बातों पर भाषण दिया है, वो मुद्दे किसान, नौजवान और स्टूडेंट्स के हैं। वो किसी के ऊपर व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं। व्यक्तिगत आलोचना करना, गाली गलौच करना, कठोर शब्द बोल देना आसान काम है। पायलट ने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना मंच से निशाना साधते हुए कहा- राजनीति में जो मेरे सामने चुनाव लड़ते हैं, जो मेरा विरोध करते हैं, मैंने हमेशा उनको मान-सम्मान दिया है।
जो बातें आप अपने लिए नहीं सुन सकते, वो औरों को नहीं बोलने चाहिए
मैंने उनकी प्रशासनिक कार्यवाहियों, नीतियों, काम करने के तरीकों और उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया है। लेकिन मैंने कभी भी अपने विरोधियों के लिए उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, जो शब्द मैं अपने लिए नहीं सुनना चाहता। ये बड़ा अच्छा फॉर्म्यूला है। जो शब्द और बातें आप अपने लिए नहीं सुन सकते, वो औरों को नहीं बोलने चाहिए।