नई दिल्ली। सलमान खान और दिशा पटानी की नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नही इस बात की तो कोई पुष्टि नहीं हुई है पर सलमान खान का तो यही फैसला है कि फिल्म सिनेमाघर में ही रिलीज हो। और सलमान का सपोर्ट कर रही दिशा भी इस फैसले को लेकर बहुत खुश है। सलमान खान की नई फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई पहले ही कभी सुर्खियों में है।
अजय देवगन और इंद्र कुमार की जोड़ी फिर से करेंगी कमाल नई फिल्म में
सलमान की नई फिल्म राधे
सलमान खान और दिशा पटानी स्टाटर फिल्म राधे पहले ही बहुत चर्चा में है लेकिन अब फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी है या नहीं इस बात को लेकर हर कोई असमंजस में है। बैसे तो कई सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज हो रही है पर सिनेमाघर में रिलीज की कड़ी में कई सारी फिल्में इंतजार भी कर रही है। क्या सलमान की फिल्म से ही सिनेमाघरों में बदलाव देखने को मिलेगा।
#Radhe pic.twitter.com/0VMAbeqGyV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 19, 2021
गौरतलब है कि कोरोना वायरल के चलते जब देश में लॉकडाउन लग गया था तो सारी चीजें बंद रही और तभी सिनेमाघर भी बंद थे। तब से अब तक जो भी फिल्में रिलीज हुई वो सब ओटीटी प्लेटफॉम पर ही हुई। अब मशहूर कोरियोग्राफर प्रभु देवा के निर्दशन मे बन रही फिल्म राधे एक बड़े बजट की एक्शन ड्रामा फिल्म है। कलाकारों की बात करें तो सलमान के साथ साथ दिशा, जैकी और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में है।
बैसे सलमान के फैंस को इस फिल्म का काफी इंतजार है, क्योंकि काफी समय बाद सलमान की फिल्म आ रही है। रिलीज की डे़ट पर तो हमेशा ही सवाल होते रहे है और कई बार इसकी रिलीज डेट भी हमेशा आगे बड़ती रही है। लेकिन, आखिरकार यह फिल्म अब इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही है।
अब पर्दे पर दिखेगी ‘इंडिया लॉकडाउन’ की असली कहानी
सोशल मीडिया पर सलमान का ऐलान
सलमान खान ने खुद अपनी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि ये फिल्म ईद पर ही रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकप पहले खबर आई थी कि सलमान अपनी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉम को बेच रहे है। पर सलमान ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। जब सिनेमाघरों के मलिकों को पता चला की फिल्म ओटीटी फ्लेटफॉम पर आएगी तो सिनेमाघरों के मलिकों ने सलमान खान को पत्र लिखा कि फिल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज करें। इस बात का जबाव सलमान नें सोशल मीडिया पर दिया है। इस बात से खुश तो सभी है पर अभी भी हम कुछ कह नहीं सकते है, इस साल कई सारे फैसलों को बदलते हुए देखा गया है।