नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फैंन फ्लॉइंग कितनी ज्यादा है इस बात को तो हम जानते है। और जब सलमान की कोई फिल्म आने वाली होती है तो फैंस को उसका बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान की आने वाली फिल्म राधे को लेकर भी फैंस को पोस्टर, ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार है। इसी के चलते सलमान ने फैंस को खुशखबरी दी है पहला पोस्टर रिलीज करके और फिल्म की रिलीज डेट बता के।
अपने सोशल अंकाउट पर सलमान ने लिखा है- ‘ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने….#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe’वहीं सलमान के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे इसी के चलते रणदीप नें भी पोस्टर शेयर करके लिखा है- ये ईद, राधे के साथ मिलते हैं 13 मई को सिनेमा में जी स्टूडियोज के साथ एसोसिएशन में #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe’.
View this post on Instagram
वहीं अगर हम फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। और इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। और ये फिल्म 13 मई को आपको सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी।