Sameer Wankhede: बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, 8 जून तक मिली राहत
Breaking Desk | BTV bharat
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने 8 जून तक समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 जून को है. इसके पहले समीर वानखेड़ के वकील ने कोर्ट से राहत की बात की तो सीबीआई ने कहा कि हमें जांच के लिए और समय चाहिए. हमें सिर्फ शनिवार और रविवार यानि दो दिन जांच के लिए मिले हैं.
सीबीआई ने कहा कि उन्हें समीर से और पूछताछ करने की जरुरत है
सीबीआई ने कहा कि उन्हें समीर से और पूछताछ करने की जरुरत है. वहीं, समीर वानखेड़े की तरफ से कोर्ट में एडवोकेट आबाद पोंडा बहस की. वकील पोंडा ने कहा कि मेरे इरादे अच्छे थे. मेरा मकसद समाज से नशे को खत्म करना था. लेकिन कुछ लोग इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. वानखेड़े के वकील ने कहा जांच में सहयोग करुंगा. लेकिन अंतरीम राहत मिलनी चाहिए.
समीर वानखेड़े की जांच अभी अधूरी है
कोर्ट के सामने सीबीआई ने कहा कि समीर वानखेड़े की जांच अभी अधूरी है. प्राप्त अवधि अभी पूरी नहीं हुई है. वानखेड़े अभी कोई अहम खुलासा करने को तैयार नहीं हैं. सीबीआई ने कहा कि वह जांच के महत्वपूर्ण हिस्से का खुलासा नहीं कर सकते हैं. सीबीआई के वकील कुलदीप पाटिल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.