शिवाजी हुए पुराने वाले बयान पर भड़के Sanjay Raut, बोले- यह अपमान है, तुरंत इस्तीफा दें राज्यपाल Koshyari
Breaking Desk | BTV Bharat
शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मांगा है। साथ ही उन्होंने कोश्यारी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए और राज्यपाल को उनके पद से तुरतं हटा देना चाहिए। संजय राउत ने राज्यपाल कोश्यारी के ‘शिवाजी हुए पुराने’ वाले बयान को राज्य का अपमान बताया।
उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ‘पुराने जमाने’ के आदर्श थे
दरअसल, राज्यपाल कोश्यारी ने कल शाम औरंगाबाद में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को डी.लिट की उपाधि से नवाजा। कोश्यारी ने महाराष्ट्र में ‘आदर्श लोगों’ की बात करते हुए बी आर आंबेडकर और गडकरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ‘पुराने जमाने’ के आदर्श थे।
छत्रपति शिवाजी पुराने युग के आदर्श कैसे हो सकते हैं
संजय राउत ने सवाल किया कि छत्रपति शिवाजी पुराने युग के आदर्श कैसे हो सकते हैं, जब राज्य व देश आज भी उनके आदर्शों का पालन करता है और करता रहेगा। राउत ने स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भाजपा से शिवाजी महाराज व महाराष्ट्र के ‘अपमान’ पर अपना रुख बताने की मांग की। भाजपा को अब राज भवन के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए।