Sanjay Raut ने कहा, BJP CM बोल रहा है कि मैं Amit Shah की बात नहीं मानूंगा, यह पहली बार हो रहा है
Political Desk | BTV bharat
संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जम कर कटाक्ष किया. संजय राउत ने कहा, ‘राज्य के ये अकेले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अब तक इस पर अपना मुंह नहीं खोला है. इनके मुंह पर ताला लगा है, उसकी चाबी दिल्ली में है. दिल्लीवाले जब यह ताला खोलेंगे, तब ये बोलेंगे. शिंदे गुट का चुनाव चिन्ह तलवार और ढाल की बजाए ताला होना चाहिए. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको मान्य होता है, लेकिन कर्नाटक के सीएम ट्वीट कर रहे हैं कि सीमा प्रश्न पर वे कोई समझौता नहीं करने वाले हैं.
कहां गिरवी रख दिया स्वाभिमान?
यानी वे सर्वोच्च न्यायालय का फैसला भी जो आया वो मानने से इनकार करेंगे.’ संजय राउत ने कहा, ‘संसद में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने आवाज उठाई हमारी पार्टी के विनायक राउत और अरविंद सावंत ने आवाज उठाई, अमित शाह जी के पास जाकर अपनी बात रखी. शिंदे गुट के नेता चुप बैठे रहे. महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए छोड़ कर गए थे ना, कहां गिरवी रख दिया स्वाभिमान? महाराष्ट्र का अपमान करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री को उठ खड़ा होना था, लेकिन वे बैठे हुए हैं.’
ये भी पढ़े: Himachal CM के लिए Sukhwinder का नाम लगभग तय, विधायक दल की मीटिंग में होगा आखिरी फैसला