Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर Sachin Pilot बोले,BJP जनता को मुद्दों से भटका रही है
Breaking Desk | BTV bharat
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सचिन पायलट ने टोंक दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे दिन सचिन पायलट ने बीजेपी के खिलाफ बड़ा बयान दिया. ईडी की आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ़तारी पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ‘ED का एक्शन होना लोग देख रहे हैं. ED की कार्रवाई विपक्षी लोगों पर ही होती है.
केंद्र सरकार पूरी ताकत से विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने में जुटी है
ऐसी कार्रवाई बड़े सवाल खड़ी करती है कि सत्ता से जुड़े लोगों पर एक्शन नहीं होता लेकिन केंद्र सरकार पूरी ताकत से विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने में जुटी है.’ वहीं सचिन पायलट ने ये भी कहा कि बीजेपी जनता को मुद्दों से भटका रही है.