Satish Kaushik Post-Mortem Report: सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,पता चला सच
Breaking desk | BTV bharat
एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। होली के अगले दिन सुबह एक्टर का निधन हो गया। अभिनेता अनुपम खेर ने सबसे पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी दी थी। शुरुआती जांच के आधार पर एक्टर के निधन की वजह दिल का दौरा बताई गई। मगर, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। सूत्रों के मुताबिक जब दिल्ली पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में जाकर जांच की तो पुलिस को कुछ ‘आपत्तिजनक दवाइयां’ मिली थीं।
इस बीच अभिनेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है
इस बीच अभिनेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौते के कोई सुराग नहीं मिले हैं। चार डॉक्टरों के पैनल ने यह पोस्टमार्टम किया है। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि वह लंबे समय से हाइपरटेंशन और डायबीटिज से जूझ रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि सतीश का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है।
इसके अलावा उनके विसरा को भी संभालकर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 से 15 दिनों के बीच उनके हार्ट और ब्लड की रिपोर्ट भी आ जाएगी, जिससे तस्वीर और अधिक साफ हो सकेगी।