जमुई की सीमा अब दोनों पैर से चल पाएगी जमुई प्रशासन ने लगवाया कृत्रिम पैर
जमुई के नक्सली इलाके की यह लड़की लगभग 10 वर्ष की है जिसने 2 साल पहले एक हादसे में अपना एक पैर खो दिया था जिसके बाद या एक ही बाइक से करीब 1 किलोमीटर दूर कूद कूद कर स्कूल जाया करती थी लेकिन सोशल मीडिया पर यह सीमा का वीडियो वायरल होने के बाद जमुई जिला अधिकारी ने उसे ट्राईसाईकिल दिया था जिसके बाद अब प्रशासन ने सीमा को कृत्रिम पैर भी लगवा दिया है। दरअसल जमुई जिला के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की सीमा की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई जिसके बाद लगातार समाजसेवी और नेता उसके घर पर मदद के लिए पहुंचने लगे आपको बता दें कि सोनू सूद ने भी ट्वीट कर बताया था कि वह सीमा की मदद जरूर करेंगे सीमा एक पैर से चलकर स्कूल पढ़ने जाते थे इसको लेकर अलग-अलग संस्थाओं ने बुधवार को दिया था आपको बता दें जमुई जिला प्रशासन ने बुधवार को ही कृत्रिम पैर लगाने के लिए उसके पैर का माप लिया था फिर से लगा दिया गया कृत्रिम पैर लगने के बाद सीमा काफी खुश दिख रही है सीमा का चेहरा चमकने लगा है । कृत्रिम पैर लगवाने के समय जिला प्रशासन की पूरी टीम बुधवार को सीमा के घर पर मौजूद थी सीमा ने सभी को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है इस दौरान उसकी पढ़ाई की लगन को सभी ने सराहा इस मौके पर जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि सीमा जैसे बच्चों को पढ़ने के प्रति हौसला जो है वह काबिले तारीफ है वह खुद अपनी प्रेरणा से स्कूल जा रही थी के लिए प्रेरणादायक है । इतना ही नहीं जमुई के जिलाधिकारी अबनीश कुमार ने यह भी आश्वासन दिया है कि सीमा जोशी स्कूल में पढ़ती है उसे स्कूल को 1 महीने के अंदर स्मार्ट क्लास में तब्दील कर दिया जाएगा इसके साथ ही अबनीश कुमार ने सीमा के माता-पिता को सरकारी लाभ मुहैया कराने का भी आश्वासन दिलाया है जैसे कि राशन कार्ड मकान आवास योजना इत्यादि ।