spot_img
29.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

Stock Market: रूस की सैन्य कार्रवाई से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा टूटा

नई दिल्ली। यूक्रेन (Russia Ukraine) पर रूस की सैन्य कार्रवाई से दुनियाभर के बाजार (Stock Market) में कोहराम मच गया हैं। ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 2,080 अंकों से ज्यादा टूट गया। जबकि निफ्टी (nifty) 546 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया।

Russia-Ukraine: यूक्रेन का दावा- हमले में अब तक 300 लोग मारे गए, बेलारूस ने भी किया हमला
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर गिरावट पर है। वहीं निफ्टी 50 के भी सभी 50 शेयर्स लाल निशान पर हैं। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप एक झटके में 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया है। रूस-यूक्रेन के बीच जंग से एशियाई बाजारों पर दबाव है। SGX निफ्टी में 300 अंकों की भारी गिरावट आई है। डाओ फ्यूचर्स भी 180 नीचे है। बुधवार को अमेरिका में डाओ जोंस 465 अंक गिरकर साल के निचले स्तर पर बंद हुआ था।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में, बैंक शेयरों में भारी गिरावट

आज के कारोबार में एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.30 फीसदी टूटा है। इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।

8 साल में पहली बार ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल पर

कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें गुरुवार को 100 डॉलर प्रति बैरल के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 8 वर्षों में पहली बार ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा है।

निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

शेयर बाजार में भारी गिरावट से आज निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। कुछ ही मिनटों में उनकी दौलत 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई। बुधवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,55,68,848.42 करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को 9,05,121.92 करोड़ रुपये घटकर 2,46,63,726.50 करोड़ रुपये हो गया।

India VIX में उछाल

इंडिया वीआईएक्स (India VIX) इंडेक्स 27.08 फीसदी बढ़कर 31.19 के स्तर पर पहुंच गया। इंडिया VIX निकट भविष्य में बाजार की चाल के बारे में बताता है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक बैंक, एसबीआई में दर्ज की गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली

कारोबार के दौरान लार्जकैप शेयरों के साझ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.13 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.44 फीसदी की गिरावट आई है।

लगातार छठे सत्र में नुकसान के साथ बंद हुआ बाजार

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 69 अंक की गिरावट के साथ 57,232 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक की गिरावट के साथ 17063 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 11:56 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 28, 2024 11:56 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 28, 2024 11:56 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 11:56 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles