नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण स्टाटरर फिल्म पठान रिलीज से पहले ही इतनी विवादों में घिर चुकी है, क्योंकि इस फिल्म में दीपिका का बहुत ही बोल्ड अवतार दिखाया गया है। फिल्म इतनी लाइम लाइट में है कि हर तरफ इसको लेकर चर्चेएं हो रही हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
बता दे कि, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं, जिसे ‘वॉर’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।
#PathaanTrailer out now💥💥!!
Releasing near you on 25th January, 2023.Watch Trailer : https://t.co/1MMNHOZvsF pic.twitter.com/KgDnKR9Xpd
— Redchillies.vfx (@vfx_redchillies) January 10, 2023
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म काफी ट्रेडं में चल रही है, इसको लेकर राजनेताओं से लेकर सेलेब्स तक और आम जनता भी अपनी अपनी बात रख कर बता रहे है कि इसको क्यूं नहीं देखना चाहिए और कुछ क्यूं देखना चाहिए इसको बता रहे हैं।