नई दिल्ली। बुरा वक्त सबके साथ आता है और चला भी जाता है ये तो सब कहते ही है, खैर शाहरुख खान के साथ भी काफी लंबे समय से ही ऐसा कुछ चल रहा था। और आर्यन की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए बीते 4 से 5 महीने बहुत ही मुश्किलों से गुजरे हैं. इस मुश्किल टाइम के दौरान शाहरुख ने न सिर्फ अपने प्रोजेक्ट्स से बल्कि सोशल मीडिया से भी काफी दूरी बना ली थी। लेकिन, अब बॉलीवुड के बादशाह ने धमाकेदार एंट्री से कमबैक कर लिया है।
BB15: एक बार फिर Devoleena और Rashami आई आमने सामने
एक बार फिर से पहने Malaika Arora ने ऐसे कपड़े की यूजर्स…
हाल ही में शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ वाइफ गौरी खान भी है। जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ। फैंस ने भी धड़ाधड कमेंट्स और लाइक्स करने शुरु कर दिए हैं।इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है कि “बहुत कम बार आप किसी ऐसे प्रोडक्ट के साथ जुड़ते हैं जिसमें कला और प्रौद्योगिकी का ऐसा सामंजस्य होता है”।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हालांकि, ये एक ऐड का वीडियो है, लेकिन इस पर शाहरुख के फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी सोशल मीडिया पर वापसी को लेकर भी काफी खुश हैं. जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा – SRK is back. वहीं दूसरे ने – क्या बात है बादशाह।
ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि कुछ घंटों के अंदर-अंदर इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 19 सितंबर को किया था। जिसमें उन्होंने गणबति बप्पा की मूर्ति शेयर की थी। इस बात से तो भी अनजान नही है दुनिया भर में शाहरुख के चाहने वाले है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।