Shiv Ghela temple: सूरत के महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिव भगवान को फल-फूल के साथ ज़िंदा केकड़े चढ़ाए
Viral Desk | BTV Bharat
अमतौर पर किसी भी मंदिर में लोग अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्ति करने के लिए ईश्वर पर फल, फूल, मिठाई, दूध आदि चढ़ाते हैं. लेकिन, गुजरात के सूरत में स्थित रामनाथ शिव घेला मंदिर में, एक ऐसी परंपरा है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. सदियों से चली आ रही इस परंपरा में भक्त जिंदा केकड़ों को भोलेनाथ पर चढ़ाते है. मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण स्वंय भगवान राम ने किया था. वैसे तो इस मंदिर में हर रोज भीड़ रहती है, लेकिन मकर संक्राति के दिन यहां श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है.
शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और उन पर केकड़ा अर्पित चढ़ाते हैं
इस दिन लोग विशेष तौर पर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और उन पर केकड़ा अर्पित चढ़ाते हैं. भगवान शिव के इस मंदिर में पूजा-पाठ के अलवा लोग उन्हे तरह-तरह की चीजे भी खिलाते हैं. मान्यता है कि जिस भी परिवार में किसी की मृत्यु होती है, तो मृतक के परिजन मरने वालों की मनपसंदीदा चीज खिलाते-पिलाते हैं. यदि किसी मृतक को पान, हलवा या शराब आदि पसंद थी तो वह भी यहां चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. कई श्रद्धालुओं का मानना है कि केकड़ा चढ़ाने से कानों से जुड़ी परेशानियां ठीक हो जाती है.
केकड़ों को ऑथारिटी द्वारा पहले एक साथ एकत्रित किया जाता है
क्योंकि ये श्रद्धा से जुड़ा विषय है, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि भक्तों की आस्था आहत न हो. इसलिए भगवान शिव पर चढ़ने वाले इन केकड़ों को ऑथारिटी द्वारा पहले एक साथ एकत्रित किया जाता है फिर बाद में उन्हें समुद्र में छोड़ देते हैं. पूरी प्रकिया के दौरान इस बात का ध्यान रखते हैं कि केकड़ों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे.