नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधान परिषद चुनावों के बाद उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे से शिवसेना का संपर्क नहीं हो पार ही है। यही नहीं उनके साथ ही 29 विधायक ऐसे हैं जो पार्टी के संपर्क से दूर बने हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुजरात के सूरत शहर में ही किसी होटल में रुके हुए हैं।
इन विधायकों से नहीं हो पा रहा पार्टी का संपर्क
नेता एकनाथ शिंदे के साथ ही अलिबाग के विधायक महेंद्र दलवी, पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा,भिवंडी ग्रामिण के विधायक शांताराम मोरे भी पार्टी के संपर्क से दूर हैं।
अग्नीपथ योजना को लेकर कोचिंग संस्थान भड़का रहे अभ्यर्थियों को, होगी कार्रवाई
विधान परिषद में क्रॉसवोटिंग से नाखुश थे शिंदे
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में राज्य सभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 10 में से पांच सीट अपने नाम की थी। इन चुनावों में बड़ी बात ये रही कि शिवसेना और कांग्रेस में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई, जिससे बीजेपी को 5 सीट पर जीत मिली। चुनावों के इन नतीजों और क्रॉस वोटिंग से शिंदे नाखुश थे।
उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक
वहीं, अब मौके की नजाकत को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
चुनावी हाल का जायजा
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि बीजेपी को कुल 134 वोट मिले। वहीं सत्तारूढ़ सहयोगी राकांपा, शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते. कांग्रेस के मात्र एक उम्मीदवार को जीत मिली। बीजेपी की तरफ से श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे, प्रसाद लाड और राम शिंदे ने जीत दर्ज कराई। शिवसेना प्रत्याशी सचिन अहीर,अमश्य पड़वी और एनसीपी के एकनाथ खडसे और रामराजे नाइक निंबालकर विजयी रहे।