Shoaib Ibrahim ने बहन Saba की शादी में किया जोरदार डांस, Dipika Kakar कक्कड़ ने भी लगाए ठुमके
Entertainment Desk | BTV Bharat
इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादीयों का त्योहार चल रहा है। टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वो आज खालिद नियाज के साथ निकाह करने जा रही है। वहीं ननद की शादी से भाभी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी काफी खुश है। इतना ही नहीं ननद की शादी की पूरी जिम्मेदारी भी उन्होंने ही उठा रखा है, लेकिन वो इन सब के बीच समय निकालकर अपनी तस्वीरें भी खिंचवा रही है।
शोएब इब्राहिम की मां भी डांस करते दिखीं
वो प्री वेडिंग का खूब लुफ्त उठा रही है। सबा इब्राहिम के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें हल्दी सेरेमनी के बाद सबा इब्राहिम की मेहंदी फंक्शन भी हो चुकी है। वहीं प्री वेडिंग फंक्शन में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने जोरदार डांस भी किया है। इतना ही नहीं इस डांस में चार चांद लगाते हुए शोएब इब्राहिम की मां भी डांस करते दिखीं। जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
सबा इब्राहिम की शादी उनके होम टाउन मौदहा में हो रहा है
बता दें कि सबा इब्राहिम की शादी उनके होम टाउन मौदहा में हो रहा है। जहां शोएब इब्राहिम का पूरा परिवार पहुंच चुका है। इस फंक्शन के फोटोज और वीडियोज शोएब और दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जानकारी के मुताबिक सबा इब्राहिम की शादी की सभी रस्में उनके गांव मौदहा में हो रही हैं। फोटोज-वीडियोज में एक ओर दिख रहा है कि शोएब खूब एन्जॉय कर रहे हैं तो दूसरी ओर दिख रहा है कि दीपिका भी ननद के फंक्शन्स में चार चांद लगा रही हैं।
ये भी पढ़े: Alia Bhatt और Ranbeer Kapoor के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म