Shraddha Murder Case: श्रद्धा की WhatsApp चैट से हुआ बड़ा खुलासा, कातिल Aftab के दरिंदगी का किया जिक्र
Breaking Desk | BTV bharat
श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा मर्डर केस में लगातार रोज-रोज नए खुलासे हो रहे है। आरोपी आफताब आमीन पूनावाला की हैवानियत की पहली फोटो सामने आई। जिसमें श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए थे। इसी बीच अब श्रद्धा की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। श्रद्धा की व्हाट्सएप चैट से जो बातें सामने आई है उससे इस केस की कड़िया खुल सकती है। साथ कई अनसुलझे सवाल उनके जवाब मिल सकते है।
चैट में कातिल आफताब पूनावाला के जुल्मों का जिक्र किया
श्रद्धा की चैट में कातिल आफताब पूनावाला के जुल्मों का जिक्र किया है। श्रद्धा ने खुद इस चैट के जरिए आफताब के दरिंदगी के बारे में बताया है। आपको बता दें कि श्रद्धा की ये चैट 24 नवंबर 2020 की है जिसमें वो अपने दोस्त से आफताब के जुल्मों को लेकर चर्चा कर रही है। इस चैट में श्रद्धा ने लिखा है कि कैसे आफताब जल्दी ही उसके घर से चला जाएगा। श्रद्धा ने आगे लिखा कि आफताब ने उसे इतनी निर्दयता से मारा कि वह बेड पर से उठ भी नहीं पाती थी। जांचकर्ताओं का कहना है कि ये चैट तब की हैं जब वे मुंबई के पास वसई में एक साथ रहते थे. व्हाट्सएप चैट में एक तस्वीर के साथ उन्होंने ये बात लिखी थी. फोटो में श्रद्धा के चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं।