नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात की। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद शाह से शुभेन्दु अधिकारी की यह पहली मुलाकात है। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री को बंगाल के हालात पर जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि ‘ममता बनर्जी वैक्सीन मामले पर राज्य में झूठ फैला रही हैं। उन्होंने राज्य में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है।
दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। https://t.co/MRvTwOFGwG pic.twitter.com/7JSY7TQyCp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2021
UP: केंद्रीय नेतृत्व ने बनाया मन, Yogi Cabinet में एके शर्मा को मिलेगा बड़ा रोल!
एक सूत्र ने बताया कि अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी (PM narendra modi) से भी मुलाकात कर सकते हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में करारी मात दी। वहीं अधिकारी ने बताया कि वो गृहमंत्री से पहले केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की।
America दुनिया को Vaccine का 2.5 करोड़ डोज देगा, India को मिलेगा बड़ा हिस्सा
गौरतलब है कि मोदी और ममता के बीच चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण हुए नुकसान की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में अधिकारी की मौजूदगी से तृणमूल नेता नाराज हो गईं थी। इसके कुछ दिनों बाद ही अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी चक्रवाती तूफान ‘यास’ को लेकर जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बैठक हुई थी उसमें वो देर से पहुंची थीं और चक्रवात के नुकसान संबंधी रिपोर्ट देकर वहां से चली गई थीं।
ओडिशा में भी 12वीं की परीक्षा रद्द, CM पटनायक ने कहा-एग्जाम से ज्यादा जरूरी जीवन
आपको बता दें कि हाल ही में बंगाल में विधानसभा चुनाव में सम्मपन्न हुआ है, जहां TMC को बड़ी जीत मिली थी। बीजेपी ने 200+ का नारा दिया था जिसे वो पूरा नहीं कर सकी। वहीं TMC ने अपने 2016 वाले प्रदर्शन को दोहराते हुए 200 से ज्यादा (213) से पर कब्जा जमाया। तो वहीं दूसरी तरफ BJP को सिर्फ 77 सीटों पर ही जीत मिली।