नई दिल्ली। मनोरंजन जगत की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने बयान को लेकर काफी खबरों में छाई हुई है। उनको लेकर कई सारे विवाद शुरु हो गए है जो कि खत्म होने का नाम ही नही ले रहे है। लेकिन इन सबके बीच बहुत ही समझदारी से सब कुछ संभालते हुए श्वेता ने सबसे अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। और इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उनके इस बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है।
BB15: फिनाले में चार चांद लगाने आ रहे है कि कई सितारे
दरअसल बात ऐसी है कि अपने एक बयान में श्वेता ने कहा कि हाल ही में मेरे सहयोगी से जुड़े मेरे एक बयान का हवाला देते हुए उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इसकी वजह से उसका अर्थ भी गलत निकाला जा रहा है। अभिनेत्री ने कहा कि अगर मेरे बयान पर ध्यान दिया जाए तो समझ आएगा कि मैंने भगवान शब्द का इस्तेमाल सौरभ राज जैन द्वारा निभाए गए भगवान के एक लोकप्रिय किरदार के तौर पर किया था।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि लोग अक्सर किसी कलाकार का नाम उसके किरदार से जोड़कर देखते हैं। मैंने भी मीडिया से बातचीत करते हुए उसी उदाहरण का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात कही थी। लेकिन यह वाकई दुखद है कि मेरे इस बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। मैं खुद भगवान में गहरी आस्था रखती हूं। ऐसे में एक भक्त होने के नाते मैं किसी भी तरह से जानबूझकर या अनजाने में ऐसी हरकत करूंगी, जिससे किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंचे।
एक्टर वरुण धवन की पत्नी ‘नताशा दलाल’ ने खुद की पहचान को लेकर दिया बयान
श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि, मेरा यकीन मानिए मेरे शब्दों और मेरी हरकतों से किसी को भी आहत करने का मेरा कोई मकसद नहीं था। लेकिन अगर फिर भी मैंने अनजाने में कुछ लोगों को आहत किया हो तो मैं पूरी विनम्रता के साथ इसके लिए माफी मांगती हूं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में अपनी एक वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता तिवारी ने भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें