Ankita Murder Case में SIT के हाथ लगा बड़ा सबूत, CM धामी ने अंकिता के माता-पिता से की मुलाकात
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी ज़िले के डोभ श्रीकोट गांव में अंकिता भंडारी के माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनके माता-पिता को आश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और आरोपियों पर फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इस बीच अंकिता हत्याकांड में SIT के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है
इस बीच अंकिता हत्याकांड में SIT के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसआईटी की छानबीन में चिल्ला बैराज से एक मोबाइल बरामद हुआ है. यह मोबाइल अंकिता का हो सकता है. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. आपको बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की यह घटना है. यहां गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी.