नई दिल्ली। गुल्लक 2 ऐसी एक सीरिज है जो हर कोई अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है। क्राइम, रोमांच, ड्रामा और थ्रिलर के बीच अगर कोई ऐसी सीरिज आ जाए जिसके सब अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है तो काफी होता है। और गुल्लक 2 सीरिज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
तल्लुक 2 सीरिज को मिला अच्छा रिस्पॉस
अगर हम गुल्लक 2 सीरिज की कहानी की बात करें को एक एक मीडिल क्लास परिवार की कहानी है। इसमें हम परिवार का खुबसूरत-सा प्यार और हर किसी के बीच अच्छा रिश्ता देख सकते है, साथ ही मम्मी-पापा की खट्टी-मीठी नोक-झोक, भाइयों के बीच बिना मतलब की लड़ाई और फिर मम्मी-पापा से जाकर चुगली करना, किराने की दुकान से सामान कौन लाएगा इसको लेकर घंटों की बहस, मां-बाप की बात न मानना, तुनक कर जवाब देना।
View this post on Instagram
हर घर की तरह जरुरत पड़ने पर साथ देना भी ये कहानी सिखाती है। जहां पर परिवार की हर छोटी-मोटी बात देखने को मिलती है। परिवार संग हम कुछ ही कहानियां देख सकते है जिसमें गुल्लक के अलावा पंचायत, मेरी फैमली, होम और कोटा फैक्ट्री शमिल है।
मनोरंजन तो हर किसी के लिए बहुत जरुरी है, हर कोई चाहता है खुश रहना, शांत रहना और अपनों के साथ रहना पर व्यस्तता भरी जिंदगी में हर कोई थकना और टेंसन में ही घिरा रहता है। पर सीरिज, फिल्में और गाना हर किसी की जिंदगी में बहुत बड़ा किरदार अदा करता है। अगर सिर्फ कंटेंट की बात करें तो उस लिहाज से भी इनकी राइटिंग, बनावट, एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और मैसेज कई भारी भरकम वेब सीरीज से कहीं ज्यादा अच्छा है।
कौन-सी सीरिज है पसंद आती है दर्शकों को
दर्शकों का बात करें तो आज के समय में सोच के साथ पसंद भी बदल गई है दर्शकों की। बड़े स्टार, बड़े ड्रामा, बड़ी फिल्में और बड़ी सीरिज का तो वक्त रहा नही है। अब लोग कहानी वही देखते है जो सच में हमको प्रभावित करती है, कोई मैसेज छोड़ कर जाती है। फिल्मों में सब वही देखना चाहते है कुछ अलग, कुछ सच्चा।