Siwan News: बिहार के सीवान में कथित तौर पर जहरीली शराब से 4 की मौत, 6 की हालत नाजुक
Breaking Desk | BTV bharat
नीतीश कुमार की ‘नाकामी’ कहें या प्रशासन की ‘बेपरवाही’ बोलें… जो इन दिनों बिहार में गरीबों की जान लेने पर आमादा है। सरकार और प्रशासन को कानों कान खबर नहीं है और ‘शराबबंदी’ के बावजूद पूरे राज्य में जहरीली शराब अपना कहर बरपा रही है। राज्य में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब सीवान में कथित तौर पर जहरीली शराब ने 4 और लोगों की जान ले ली है, जबकि 6 लोग मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सीवान के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके में बाला गांव का है।
जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई
यहां कल शाम को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। कथित तौर पर जहरीली शराब से मरने वालों में नरेश बिन, जनक बिन, राजेश रावत और धुरेंद्र मांझी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नरेश की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत सदर अस्पताल से पटना के दौरान रास्ते में हुई। शंकर मांझी, जितेंन्द्र मांझी, राजू मांझी, दुलम रावत, सुरेंद्र रावत और मुन्ना मांझी अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़े: Kanpur: 30 महीने बाद जेल से छूटी आरोपी Khushi Dubey, एनकाउंटर में मारा गया था पति अमर