नई दिल्ली। मनोरंजन जगत में अक्सर देखा जाता है कि हर कोई अपने अपने हिसाब से मीडिया के जारिए या सोशल मीडिया के जारिए अपनी लाइफ को पब्लिक करते है, फिर चाहे वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल। इसी बीच जब पर्सनल रिलेशन की बात आती है तो अक्सर ही ऐसा होता है कि सेलेब्स लंबे वक्त तक अपना रिश्ता दुनियां की नजरों से छुपाते ही है। पर कहीं ना कहीं से सच तो सामने आ ही जाता है। ऐसे ही ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) ने भी अपना रिश्ता छुपाया था। लेकिन उनके रिश्तें का सच मीडिया ने नही बल्कि एनसीबी ने बाहर लाया क्योंकि ड्रग्स केस के दौरान अनन्या और आर्यन (Aryan Ananya Relation) की ड्रग्स चैट के अलावा पर्सनल चैट्स भी बाहर आ गई है।
जानिए क्यों Suhana khan लंदन से लौटी घर
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे कि 2 अक्टूबर को शाहरुख खान के बेटे आर्य़न खान ड्रग्स लेने और उसकी सप्लाई करने के चक्कर में गिरफ्तार हुए। और इस दौरान बॉलीवुड में काफी हलचल, शौर-शाराबा देखने को मिला। आर्यन तो जेल में चले गए परंतु उनके पीछे से कई दूसरे स्टारकिड्स के भी नाम इस केस में सामने आए। तो इसी बीच आर्यन की खास दोस्त अनन्या (Aryan Ananya Relation)का भी नाम सामने आया,जिसमें दोनों की कई सारी पर्सनल चैट मैसेज भी पब्लिक हुए।
तो ऐसे में अनन्या (Ananya Pandey) ने आर्यन ने ड्रग्स, नशा और गंजा को लेकर तो बातें की ही थी इसके अलावा भी इन दोनों ने कई सारी दूसरी बातें भी की थी। जिससे ये साफ जाहिर हो गया है कि आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच एक खास रिश्ता है जो कि दुनियां से अभी तो छुपाया गया है। खैर ये बात तो किसी से छुपी नही है कि आर्यन के साथ कई बार अनन्या पांडे को पार्टी करते हुए, धूमते हुए, घर में साथ में मस्ती करते हुए देखा गया है।
जब आर्यन ड्रग्स केस में अनन्या पांडे का नाम सामने आया तो हर तरफ एक हलचल सी मच गई। लोगों को समझ आ गया है कि अनन्या और आर्य़न (Aryan Ananya Relation)के बीच कोई ना कोई नजायज रिश्ता है जो कि दोनों इतने करीब है। इस किस्से के दौरान आर्यन और अनन्या की कई पुरानी तस्वीरें सामने आ रही हैं। वैसे तो आर्यन के अधिकतर दोस्त यूएस में है। परंतु इन दोनों को लेकर खास बात ये है कि अनन्या और आर्यन ने अपनी पढ़ाई भी साथ में पूरी की है। दोनों ही धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़े हैं।
बेटे Aryan के चलते पिता Shahrukh की हालत हुई ऐसी
आर्यन ने साल 2016 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वहीं साल 2017 में अनन्या ने अपनी पढ़ाई पूरी की। मुंबई में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों विदेश में पढ़ाई करने के लिए निकल गए। तो इस तरह से देखा जाए तो करीब तो काफी है दोनों एक दूसरे के। और साथ में आर्यन की बहन सुहाना भी अनन्या पांडे की काफी अच्छी दोस्त है। सोशल मीडिया पर अनन्या पार्टी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जब भी सुहाना भारत लौटती हैं। तीनों मिलकर पार्टी करते हैं।
खैर यहां तो हम आर्यन और अनन्या (Aryan Ananya Relation) की बात कर रहे है जो कि हर कोई जनना चाहता है। सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर कई सारी चीजें सामने आ रही है, दोनों को लेकर ट्रोलर्स मीम्स भी शेयर कर रहे है। परंतु जो भी हो इस ड्रग्स केस के बीच में आर्य़न और अनन्या के बीच का लव एंगल् तो सामने आया। अब देखना होगा कि क्या अनन्या इस रिश्ते पर खुलकर प्रतिक्रिया देगी या फिर चुप्पी साध लेगी। क्योंकि आर्य़न तो फिलहाल जेल से रिहा हुए है तो ऐसे में वो अभी कुछ भी बोलना या ना बोलना जरुरी नही समझेंगे। तो अब बॉलीवुड का सबसे यंग कपल होगें अनन्या और आर्यन खान।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।