नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान हमेशा ही अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती है। सोशल साइड्स पर हिना आए दिन नई नई तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपनी अदाओं के जलवे दिखाती है। पर इस बार हिना की तस्वीरों के चलते यूजर्स को गुस्सा आ गया और उनकी तस्वीरों को लेकर ट्रोंल कर दिया। वहीं हिना के लिए कई सारे कमेंट करके फैंस ने उनको बहुत कुछ कहा साथ में खरी खोटी भी सुना दी है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उन्हें धर्म के नाम पर धब्बा भी घोषित कर दिया है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को हुआ कोरोना, घर में ही हुई क्वारनटीन
दरअसल बात ये है कि, हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर तीन तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि हिना ने सफेद रंग की बिकिनी पहनी है। ये तस्वीर मालदीव्स विकेशन की है जहां पर हिना अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ धूमने गई है। इसके अलावा हिना ने वहीं ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ भी उन्होंने कुछ रील वीडियोज शेयर किए थे, जिसमें रात के समय एक रेस्टोरेंट में रॉकी का हाथ पकड़े बैठी थीं।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि हिना खान की तस्वीरों को लेकर यूजर्स नें लिखा है कि, ‘उफ्फ हिना। ऐसा मत करो, तुम मुस्लिम हो यार।’ इसके अलावा कई फैंस ने लिखा कि वह मुसलमानों का नाम खराब कर रही हैं, तो किसी ने यहां तक लिखा है कि वह मशहूर होने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
अपारशक्ति खुराना बनने वाले है पापा, सोशल मीडिया से मिली खुशखबरी
गौरतलब है कि हिना खान उन टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक है जिनकी शुरुवात तो एक टीवी सीरियल से हुई थी परंतु धीरे- धीरे अपनी मेहनत से फिल्मी दुनियां का सफर तय किया। वहीं बिग बॉस में आने के बाद हिना ने खुब नाम कमाया था, घर घर में उनकी एक बहु के अलावा भी पहचान बन गई थी। फिलहाल तो हिना खान मशहूर टीवी सेलेब्स में एक है और अच्छी खासी फैनफ्लॉइगं भी है इनकी।