11 वर्षीय सोनू सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रेन लोग कर रहे हैं उसका इस्तेमाल
नालंदा के वायरल बॉय सोनू का इस्तेमाल कर लोग बढ़ा रहे हैं अपना फैन फॉलोइंग और सब्सक्राइबर्स। बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब नालंदा दौरे पर पहुंचे थे । वहां उन्हें एक लड़का मिला था जिसने उनकी आंखों में आंख डाल कर बिहार के शिक्षा व्यवस्था एवं शराबबंदी की पोल खोल दी थी। जिसके बाद सोनू चर्चा का विषय बन गया। शायद ही कोई ऐसा हो जो सोनू को नहीं जानता हो।। सोनू के हर एक चीज सोशल मीडिया पर trend करने लगी है l इसलिए अब लोग उसका फायदा भी उठाने लगे हैंl लोग सोनू पर कहानी बना रहे हैं उस पर memes बना रहे हैं सोनू पर गाना भी बना दिया है l जिसकी वजह से उनका वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है। आपको बता दें कि मिंटू आ भोजपुरिया नहीं 4 मिनट 32 सेकंड का एक वीडियो बनाया है l शॉर्ट फिल्म में उसने सोनू की पूरी कहानी बनाई है। उस में दिखाया गया कि सोनू किस तरीके से पॉपुलर हुआ और उसके पीछे की कहानी क्या थी l अब बता दें कि इस वीडियो में सोनू के टीचर और उसके माता-पिता को भी दिखाया गया है l सोनू की पूरी कहानी इस वीडियो में बताए गया है । इसके साथ ही बिहार में खराब शिक्षा व्यवस्था एवं बधा हाल शराबबंदी के बारे में भी बताया गया है । अब वह बता दे वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अभी सोनू trend हो रहा है l सोनू की वीडियो वायरल हो रही है उसी को वीडियो उसी की वीडियो को लोग देखना पसंद कर रहे हैं इसमें सोनू को लेकर चल रही राजनीतिक मदद पर भी प्रहार किया गया है बिहार में शिक्षा के गिरते अस्तर को लेकर भी जो इसके लिए जिम्मेदार है यानी कि शिक्षा मंत्री उन पर भी प्रहार किया गया है l भोजपुरी कलाकार सोनू पर गाना से लेकर वीडियो भी बनाया जा रहा है वीडियो में गाना से लेकर कहानी बनाकर काफी रोचक किया गया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इन सब चीजों के बीच में अगर गुमनाम है तो वह है सोनू का एडमिशन अभी तक सोनू का एडमिशन नहीं हो पाया है l सोनू चाहता है कि वह सैनिक स्कूल में जाकर पढ़ें । जिसके लिए वह एंट्रेंस देने के लिए भी तैयार है।
नालंदा के वायरल बॉय सोनू का इस्तेमाल कर लोग बढ़ा रहे हैं अपना फैन फॉलोइंग और सब्सक्राइबर्स। बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब नालंदा दौरे पर पहुंचे थे वहां उन्हें एक लड़का मिला था जिसने उनकी आंखों में आंखें डाल कर बिहार के शिक्षा व्यवस्था एवं शराबबंदी की पोल खोल दी थी। जिसके बाद सोनू चर्चा का विषय बन गया। क्या यदि कोई ऐसा हो जो सोनू को नहीं जानता हो।। सोनू के हर एक चीज सोशल मीडिया पर सेंड करने लगी है इसलिए अब लोग उसका फायदा भी उठाने लगे हैं लोग सोनू पर कहानी बना रहे हैं उस पर मींस बना रहे हैं सोनू पर गाना भी बना दिया है जिसकी वजह से उनका वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है। आपको बता दें कि मिंटू आ भोजपुरिया नहीं 4 मिनट 32 सेकंड का एक वीडियो बनाया है शॉर्ट फिल्म में उसने सोनू की पूरी कहानी बनाई है। उस में दिखाया गया कि सोनू किस तरीके से पॉपुलर हुआ और उसके पीछे की कहानी क्या थी अब बता दें कि इस वीडियो में सोनू के टीचर और उसके माता-पिता को भी दिखाया गया है सोनू की पूरी कहानी इस वीडियो में बताए गए इसके साथ ही बिहार में खराब शिक्षा व्यवस्था एवं बधा हाल शराबबंदी के बारे में भी बताया गया है अब वह बता दे वीडियो काफी वायरल हो रहा है लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अभी सोनू सेंड हो रहा है रियल से लेकर शाम तक सोनू की वीडियो वायरल हो रही है उसी को वीडियो उसी की वीडियो को लोग देखना पसंद कर रहे हैं इसमें सोनू को लेकर चल रही राजनीतिक मदद पर भी प्रहार किया गया है बिहार में शिक्षा के गिरते अस्तर को लेकर भी जो इसके लिए जिम्मेदार है यानी कि शिक्षा मंत्री उन पर भी प्रहार किया गया है भोजपुरी कलाकार सोनू पर गाना से लेकर वीडियो भी बनाया जा रहा है वीडियो में गाना से लेकर कहानी बनाकर काफी रोचक किया गया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इन सब चीजों के बीच में अगर गुमनाम है तो वह है सोनू का एडमिशन अभी तक सोनू का एडमिशन नहीं हो पाया है सोनू चाहता है कि वह सैनिक स्कूल में जाकर पड़े जिसके लिए वह एंट्रेंस देने के लिए भी तैयार है।