नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के बाद से ही लगातार चर्चा का हिस्सा बने हुए है। वहीं एक बार फिर से अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर खबरों में आ गए है। बात दरअसल ये है कि उन्होंने 1 लाख नौकरियां देकर 10 करोड़ देशवासियों की जिंदगी बदलने की प्रतिज्ञा ली है। और इस बात की जानकारी सोनू ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
नेपोटिज्म को लेकर गोविंदा ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यूं है उनकी फिल्मों से दूरियां
सोनू सूद ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी
बॉलीवुड स्टार सोनू सुद को अपने फिल्मी करियर से इतनी ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई थी जितनी उनकी इंसानियत से हुई है। कोरोना महामारी के बाद से लगातार लोगों की मदद, लोगों की जरुरतों का ख्याल रखना आदि काम करने की वजह से लोगों ने सोनू को अपना खुदा तक कह दिया। वहीं फिर से सोनू सूद से कुछ ऐसा कर दिया जो खबरों का हिस्सा बन गया है।
एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। इसमें बताया कि वह एक प्लान के तहत देश के 1 लाख बेरोजगार लोगों को रोजगार देंगे। इससे बेरोजगारी दर में कमी लाई जा सकती है। इसके साथ ही 1 लाख लोगों से जुड़ी 10 करोड़ जिंदगियां बदल जाएंगी।
नया साल, नई उम्मीदें
नई नौकरी के अवसर….
और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम।
प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।
आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें
App Link: https://t.co/GMX1RW36s5#AbIndiaBanegaKaamyaab #GoodWorker #NaukriPaanaHuaAasaan pic.twitter.com/yV6XTZ5RtD— sonu sood (@SonuSood) March 14, 2021
सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा ‘नया साल, नई उम्मीदें। नई नौकरी के अवसर….और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोजगार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें’। साथ में एक एप भी डाउनलोड करने के लिए कहा है एक्टर ने।
परिणीति चोपड़ा Zomoto डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में, ट्वीट हुआ वायरल
कोरोना महामारी के दौरान आए आगें
आपको बता दे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सोनू सूद ने नेगेटिव रोल से अपने करियर की शुरुवात की थी। इसके बाद धीरें-धीरें कई सारी फिल्मों में काम किया और अधिकतर नेगेटिव रोल ही किए। इसके चलते एक्टर को खास पहचान भी नही मिली। लोगों ने तो काफी सोचा भी नहीं होगा कि ये इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता है। देश में जब सच में हालात बहुत खराब हुए, जहां पर हर मजदूरों को किसी की मदद की जरुरत थी तब सोनू ही आगे आए। और तब से लेकर अब तक लोगों की मदद कर रहे है, कई सारे लोगों ने कई सारे सवाल भी किए पर सोनू ने अपना इरादा नहीं बदला।