नई दिल्ली। मनोरंजन जगत में इन दिनों शादी का माहौल भी लगातार चल रहा है, कई सारे ऐसे सितारें है जो जल्द ही सात फेरे लेने वाले है। खैर इसी कड़ी में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का नाम सामने आ रहा है। बॉलीवुड के प्रतिभावान कलाकार राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म और निजी जिंदगी दोनों को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी फिल्म हम दो हमारे दो हाल ही में रिलीज हुई है। राजकुमार अपनी इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। दूसरी तरफ खबर है कि नंवबर के महीने में राजकुमार और पत्रलेखा शादी कर लेंगे।
‘जन्नत जैसा महसूस हो रहा है’ शाहरुख के फैंस का आर्य़न की वापसी पर बयान
तो वहीं इसी बीच कपिल शर्मा शो में पहुंचे राजकुमार (Rajkummar Rao) ने पत्रलेखा से जुड़े खुलासे किए। दरअसल कपिल शर्मा ने राजकुमार से पूछा कि,- ‘फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार का किरदार टाइगर सूप देता है जिससे लोगों की शादी और बेहतर हो जाए। इसके बाद हम दो हमारे दो में उनका किरदार शादी के लिए नकली माता पिता का इंतजाम करता है, आपको ऐसे ऑफर संयोग से मिलते हैं कि वैवाहिक समस्याओं पर आपका चेहरा बड़ा सूट करता है?
इसके जवाब में राजकुमार (Rajkummar Rao)ने हंसते हुए कहा कि,- ‘अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है तो मैं चाहता हूं कि अनुभव ले लूं कि क्या क्या समस्या आ सकती है, क्या क्या पापड़ बेलने पड़ते है? इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड शुरू में उन्हें नीच आदमी समझती थीं। गौरतलब है कि राजकुमार ने अपनी लेडी लव पत्रलेखा के साथ फिल्म लव सेक्स और धोखा में काम किया था।
तो ऐसे में उन्होंने कहा कि पत्रलेखा (patralekha) को लगा कि मैं फिल्म के किरदार जैसा असल जिंदगी में भी हूं। ऐसे में पत्रलेखा उनसे दूर रहती थीं और बात नहीं करती थीं लेकिन जब दोनों की बात शुरू हुई तो फिर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।इसके साथ ही राजकुमार ने कहा कि पत्रलेखा से मिलने से पहले उन्होंने उनका एक विज्ञापन देखा था। राजकुमार ने सोचा कि यह कितनी प्यारी लड़की है। इससे तो शादी करनी चाहिए।
तो ये है Aryan और Ananya के बीच छुपा हुआ रिश्ता
इस पर कपिल ने कहा कि एक दूसरे को ही देख रहे हो कि दोनों मिल कर घर भी देख रहे हो? जवाब में राजकुमार ने कहा कि, – हां, ऐसा कह कर राजुकमार (Rajkumar Rao) ने कपिल को घुमा दिया। खैर इस सबसे साफ साफ जाहिर हो गया कि जल्द ही राजकुमार राव शादी के बंधन में बंधने वाले है। आपको बता दे कि पत्रलेखा और राजकुमार 10 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब उनको लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों नंवबर में ही शादी कर सकते है। हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।