नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI) सौरभ गांगुली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व भारतीय कप्तान का एक बार फिर से अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि गांगुली को इसी महीने 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।
West Bengal: BCCI Chief Sourav Ganguly was taken to Apollo Hospital in Kolkata after he complained of chest pain.
Visuals from his earlier arrival at the hospital pic.twitter.com/WKQs84DHzP
— ANI (@ANI) January 27, 2021
कोलकाता: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को कल हॉस्पिटल से किया जाएगा डिस्चार्ज
क्या है पूरा मामला
बता दें कि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इसी महीने 2 जनवरी को सुबह दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद उनको एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय डॉक्टर ने बताया कि गांगुली की स्थिति स्थिर और अच्छी है। वहीं डॉक्टर रूपाली का कहना है कि सौरव गांगुली दो-तीन हफ्तों में उपचार के अगले पड़ाव के लिए तैयार हो जाएंगे।
गांगुली का क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि सौरभ गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज अपने करियर में भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले है। गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।