नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के एक्टर यश, अपने परिवार संग मना रहे है छुट्टियां। यश लगातार अपनी फिल्मों में बिजी रहते है कोई ना कोई फिल्में की शूटिंग करने की वजह से यश को टाइम नहीं मिल पाता है। पर जैसे ही यश को थोड़ा सा टाइम मिला तो यश ने अपने परिवार संग बाहार जानें का मन बना लिया। फिलहाल कई सारी तस्वीरों से साफ-साफ दिख रहा है कि यश बहुत खुश है।
Birthday Special: आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी रह गई सुशांत की कहानी
बता दे कि यश जो कि साउथ फिल्मों के काफी लोकप्रिय एक्टर है। यश की फिल्म केजीएफ बहुत ही हिट साबित हुई थी जो कि सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल थी। फिलहाल तो इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसमें कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना भी नजर आएंगी। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में यश भी अहम रोल में है कुछ दिनों पहले ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है।
View this post on Instagram
यश जो मालदीप में अपनी छुट्टियां मना रहें है उसकी कई सारी तस्वीरें यश ने सोशल मीडिय पर शेयर की है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है। 15 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके तस्वीरों को। यश का मालदीप वेकेशन के लिए जाने कि पीछे एक वजह और भी है। दरहसल जब लॉकडाउन लगा था जब कोरोना महामारी फैली थी। तब से लोग वीकेशन के लिए नहीं जा रहे है।
इससे देश के आय में भी भारी कमी आई है। ये ही वजह है कि भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार के लिए बीच पर एक प्रायोजक यात्रा की व्यवस्था की जा रही है। और यश वहां पर गए और उस जगह का प्रमोशन किया। साथ में यश अपने परिवार के साथ जिस रिसॉर्ट्स में गए उसकी भी तस्वीर शेयर करके उसका भी प्रमोशन किया। इसका मुख्य उद्देश्य यश के फैंस को वहां पहुंचने के लिए प्रेरित करना है।
आपको बता दे यश ज्यादा सोशल नहीं है इससे पहले भी कई बार वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे पर कभी कोई जानकारी साझा नहीं की थी उन्होंने। ये पहली दफा है जब एक्टर ने ऐसा कुछ किया है।