SSR Case: सुशांत सिंह मौत मामले में बढ़ेगी ठाकरे पिता-पुत्र की मुश्किल, CM शिंदे ने दिए जांच के संकेत
Breaking Desk | BTV Bharat
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकसभा में एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने यह आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के फोन पर एयू नाम से 44 बार फोन कॉल आए थे। राहुल शेवाले ने कहा कि बिहार पुलिस के मुताबिक ए यू का मतलब आदित्य और उद्धव है।
इस पूरे मामले को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया है
हालांकि ठाकरे गुट के सांसदों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किया है। बावजूद इसके अब यह मामला महाराष्ट्र की सियासत में तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन यह मामला गंभीर है। इसलिए मैं इसकी पूरी छानबीन के बाद आपसे बात करूंगा। एकनाथ शिंदे ने भले ही स्पष्ट रूप से कुछ न कहा हो लेकिन इशारों -इशारों में उन्होंने जांच के संकेत दे दिए।
आज महाराष्ट्र विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाए जाने के काफी आसार
आज महाराष्ट्र विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाए जाने के काफी आसार हैं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी जमकर आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिशा सालियन और सुशांत सिंह मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़े: पंचमसाली लिंगायत समुदाय आरक्षण पर कर्नाटक सरकार आज ले सकती है फैसला