CM Shivraj Singh Chauhan के सख्त तेवर, मंच से ही छिंदवाड़ा CMHO और बिछुआ CMO को किया सस्पेंड
Breaking Desk | BTV Bharat
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर आजकल सख्त ही देखे जा रहे हैं। कई बार वे ऑन द स्पॉट फैसला करने की छवि बनाते देखे गए हैं यानी मंच से ही गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर देते हैं। छिंदवाड़ा में भी यही हुआ। मंच से उन्होंने छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ डीसी चौरसिया और बिछुआ सीएमओ को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
गड़बड़ करने वालों पर सख्ती पर करता हूं
बता दें कि सीएम शिवराज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां मंच पर घूम-घूमकर संबोधित किया और चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा है कि मैं अच्छे काम करने वालों का सम्मान करता हूं तो गड़बड़ करने वालों पर सख्ती पर करता हूं। सीएम ने कहा कि सत्ता के दलालों को, जो जनता का हक मारने का काम करते हैं, उनकी एक ही सजा है। उन्हें कुचल दो, समाप्त कर दो। सीएम ने कहा कि पिछली बार जब मैं आया था तो आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएमएचओ को हटाने के आदेश जारी किए थे लेकिन उन्होंने फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली है जो एक लापरवाही है। इन्हें मैं तत्काल सस्पेंड करने के आदेश कलेक्टर को देता हूं।