नेपाल से लेकर भारत तक भूकंप के जोरदार झटके, 6.2 रही तीव्रता, बाजहांग में घर तबाह
Breaking Desk | BTV bharat
नेपाल में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बजकर 51 मिनट पर बाजहांग जिले में यह भूकंप आया। अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का असर समूचे उत्तर भारत में भी महसूस किया गया है। भूकंप आने के लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र नेपाल के पश्चिमी इलाके में था
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के पश्चिमी इलाके में था। भारत के भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पश्चिमी नेपाल में आए भूकंप की वजह से उत्तराखंड, यूपी और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए।