Sitapur में प्रिंसिपल को गोली मारने वाला छात्र गिरफ्तार, थप्पड़ मारने से गुस्सा था छात्र
Breaking Desk | BTV Bharat
सीतापुर में स्कूल परिसर में प्रिंसिपल को गोली मारने वाला छात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने वारदात में शामिल इंटर के छात्र गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी छात्र को जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है।
घायल प्रिंसिपल की जान अब खतरे से बाहर है
वहीं घटना में घायल प्रिंसिपल की जान अब खतरे से बाहर है और लखनऊ ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज की है। यहां कल शनिवार सुबह इसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र गुरविंदर ने प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा को तीन गोलियां मारकर लहूलुहान कर दिया है। घटनाक्रम के अनुसार छात्र सुबह जब स्कूल पहुंचा तो वह अपने बैग में अवैध असलहा लेकर पहुंचा और क्लास में ही अवैध असलहा निकालकर अपनी कमर में लगा लिया और बाहर आकर एक के बाद एक प्रिंसिपल पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी।
गोलियों की आवाज सुनकर स्कूल में मौजूद अन्य लोगो ने छात्र को पकड़ लिया
गोलियों की आवाज सुनकर स्कूल में मौजूद अन्य लोगो ने छात्र को पकड़ लिया लेकिन वह पकड़े हुए लोगों से हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया था। छात्र की यह करतूत स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर डॉक्टरों ने प्रिंसिपल के खून ज्यादा बहने से हालत गंभीर होता देख उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर ही आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।