नई दिल्ली। ड्रग्स केस (Drug case) में भाई आर्यन खान (Aryan Khan) की रिहाई के बाद सुहाना खान (Suhana Khan) के चेहरे पर आखिरकार मुस्कान वापस लौट आई है। सुहाना खान को हंसता मुस्कुराता देख उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। नई तस्वीरों में सुहाना न्यू यॉर्क (New York) में अपने फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करती हुई नजर आ रही है। दोस्तों संग एन्जॉय करते हुए सुहाना खान की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। यह तस्वीरें उनकी फ्रेंड ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
सुशांत केस में फिर से आया नया मोड़, सीबीआई ने खोली नई पोल
New York में सुहाना का क्वालिटी टाइम
सुहाना की नई तस्वीरें उनकी फ्रेंड प्रिंयका केडिया (Priyanka Kedia) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। एक फोटो में सुहाना खान व्हाइट स्वेटर पहने हुए नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप और हाई पोनीटेल बांधे हुए सुहाना काफी स्टनिंग लग रही हैं।
दूसरी फोटो में सुहाना खान ब्लैक टॉप, जैकेट और ट्रैक पैंट पहने हुए पार्क में घूमती हुई नजर आ रही हैं। सुहाना के एक्सप्रेशंस और मुस्कान से यह तो साफ जाहिर है कि अब वो काफी रिलैक्स हैं।
भाई की रिहाई के बाद सुहाना खान की मस्ती
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन भाई आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद सुहाना ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब जब आर्यन अपने घर वापस लौट आए हैं तो सुहाना भी काफी खुश हैं और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही है।