Himachal CM के लिए Sukhwinder का नाम लगभग तय, विधायक दल की मीटिंग में होगा आखिरी फैसला
Breaking Desk | BTV Bharat
हिमाचल के अगले CM के लिए सुखविंदर सुक्खू का नाम लगभग तय हो चुका है। कांग्रेस में प्रतिभा सिंह के मुकाबले वह दौड़ में आगे हो गए हैं। कांग्रेस हाईकमान के उनके नाम पर राजी होने की चर्चा से उन्हें फ्रंटरनर माना जा रहा है। इसका पता चलते ही CID ने उन्हें CM प्रोटोकॉल में ले लिया है। पुलिस को एस्कॉर्ट तैयार रखने को कहा गया है। वहीं प्रतिभा सिंह के सांसद होने की वजह से दावेदारी कमजोर पड़ी है। जिसके बाद प्रतिभा अब अपने खेमे के मंत्रियों को लेकर बातचीत कर रही हैं।
विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी CM बनाने की मांग की जा रही
सूत्रों की मानें तो प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी CM बनाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा प्रतिभा सिंह अपने खेमे के विधायकों को ज्यादा मंत्रीपद चाहती हैं। वहीं, एक नाम पर सहमति के लिए ऑब्जर्वर ने दोपहर बाद विधायक दल की फिर मीटिंग बुला ली है। फिलहाल प्रतिभा, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू उसी सिसिल होटल में हैं, जहां पर कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर भूपेश बघेल व भूपेंद्र हुड्डा ठहरे हुए हैं।