नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए 4 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। तीन बड़ी एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं। सूत्रों की माने तो सीबीआई इस केस में अपनी जांच लगभग पूरी कर चुकी है। जांच एजेंसी को किसी भी तरह की कोई साजिश नहीं मिली है। लिहाजा इसे एक आत्महत्या का केस मानकर सीबीआई जल्द ही फाइल बंद कर सकती है।
पिछले काफी दिनों से सुशांत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई के हाथ कोई सुबूत नहीं लगे हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने 8 अक्टूबर को सुशांत के जीजा ओपी सिंह और बहन नीतू से पूछताछ की थी। माना जा रहा है इस पूछताछ के साथ ही सीबीआई अपनी जांच भी पूरी कर चुकी है। जल्द ही सीबीआई पटना कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है।
जाहिर है साक्ष्यों ना मिलने और सीबीआई की रिपोर्ट रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) की मुश्किलें खत्म कर सकती है। कहा यह भी जा रहा है की जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाने का फैसला कोर्ट के ऊपर ही छोड़ सकती है।
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। मामला मुंबई पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। मुंबई पुलिस ने इसे सीधा सीधा आत्महत्या का मामला बताया था। पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत के परिवार ने बिहार पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। बिहार पुलिस के हस्तक्षेप और बिहार सरकार के आह्वान पर केंद्र सरकार ने इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था।
पिछले कई दिनों से सीबीआई हत्या के एंगल से जांच कर रही थी लेकिन किसी भी तरह के सुबूत जुटाने में नाकामयाब हुई है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को रीएनालाइज करने वाली एम्स की फॉरेंसिक टीम ने भी इसे सीधे सीधे आत्महत्या का मामला बताया है। लिहाजा अब सीबीआई अपनी रिपोर्ट जल्द ही पटना कोर्ट में पेश कर इस मामले को बंद करेगी।