चौरतफा घिरे Swami Prasad Maurya ने दी सफाई, कहा- रामचरितमानस नहीं, उसकी एक चौपाई पर टिप्पणी की
Breaking Desk | BTV Bharat
रामचरितमानस पर बयान देकर चौतरफा घिरे पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस नहीं, उसकी एक चौपाई को प्रतिबंधित करने की बात कही है। किसी धर्म या किसी भगवान पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
रामचरितमानस नहीं, उसकी एक चौपाई पर टिप्पणी की
स्वामी प्रसाद मौर्य खलीलाबाद में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मौर्य ने कहा था कि रामचरित मानस की कुछ पंक्तियों में तेली और कुम्हार जैसी जातियों के नामों का उल्लेख है जो इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं। उन्होंने मांग की कि पुस्तक के ऐसे हिस्से पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जो किसी की जाति या किसी चिह्न के आधार पर किसी का अपमान करते हैं।