Israeli के Missile अटैक से दहला सीरिया, Damascus Airport को निशाना बनाकर किए ताबड़तोड़ हमले
International Desk | BTV bharat
इजरायल और सीरिया के बढ़ते तनाव के बीच इजरायली सेना ने आज सुबह सीरिया की राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइलें दागीं हैं। सीरियाई सेना ने बताया कि इस हमले में दो सैनिकों की जान चली गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। इस घटना के बाद हवाई अड्डे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। आपको बता दें कि इजरायली सेना द्वारा पिछले सात महीने में दमास्कस एयरपोर्ट पर यह दूसरा हमला है। सीरियाई सेना ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन यह बताया है कि इस हमले से आसपास के क्षेत्र में भौतिक नुकसान हुआ है।
दमास्कस में एक हथियार डिपो को भी निशाना बनाया
बता दें कि लेबनान के हिज्बुल्लाह सहित तेहरान समर्थित आतंकवादी समूहों को ईरान द्वारा हथियारों की हवाई आपूर्ति को रोकने के लिए इजरायल सीरियाई हवाई अड्डों व पोर्ट को निशाना बनाता है। वहीं, दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को मॉनिटर करने वाली एक संस्था ने बताया कि इजरायली हमलों ने हवाई अड्डे के साथ-साथ दमास्कस में एक हथियार डिपो को भी निशाना बनाया, जिसमें चार लोग मारे गए। हालांकि, इजरायल की तरफ से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है।