Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज को दी छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Desk | BTV bharat
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण, तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। राज्य में चल रही बारिश के मद्देनजर नागापट्टिनम, माइलादुत्रयी जिलों में आज स्कूल और कॉलेज बंद रहे। बता दें कि, तमिलनाडु में 1 फरवरी से तजि बारिश हो रहे है। जिसके चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन के चलते इसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 3 फरवरी तक तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण केरल में इसका असर देखने को मिलेगा।
आज बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। वहीं, श्रीलंका तमिलनाडु तट पर समुद्र की स्थिति बहुत ख़राब होगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर का डिप्रेशन धीरे धीरे दक्षिण की ओर बढ़ेगा। हालांकि, 3 फरवरी तक मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका के पश्चिमी तट और कोमोरिन क्षेत्र में इसका दबाव देखने को मिलेगा। वहीं, 4 फरवरी तक इन इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेगी।