नई दिल्ली। कमल हासन पर हमले को लेकर खबर सामने आ रही है। दरअसल तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया। हासन कांचीपुरम में चुनाव प्रचार के बाद एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। कथित तौर हमला करने वाला व्यक्ति हासन का फैन बताया जा रहा है।
Delhi news: बदरपुर में मुफ्त मिलेगा ‘पीएम वाणी’ वाई-फाई
इस हमले के चलते पार्टी के एक नेता ने बताया है कि- घटना में हासन को चोट नहीं लगी। हालांकि, उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस घटना की जानकारी कमल हसन की पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके जानाकारी साझा की है।
Tamil Nadu: Makkal Needhi Maiam chief Kamal Haasan's car allegedly attacked by a man yesterday, while he was returning to Chennai after poll campaigning. He wasn't injured in the incident. The man was reportedly thrashed by MNM cadres & people, before being handed over to Police. pic.twitter.com/Mdhic10SVH
— ANI (@ANI) March 15, 2021
उन्होंने लिखा है कि- सन पर हमले का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस अस्पताल ले गई।
Delhi: मौसम ने बदला अपना मिजाज, सुबह-सुबह हुई बारिश
आपको बता दे कि ये सब तब हुआ जब कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर अपने होटल लौट रहे थे, तभी एक शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। इसके बाद जबरन कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। कथित तौर हमला करने वाला व्यक्ति हासन का फैन बताया जा रहा है।
आपको बता दे अभिनेता से नेता बने कमल हासन (Kamal haasan) की पार्टी मक्कल नीडि माईम (एमएनएम) ने आगामी तमिलनाडु चुनावों के लिए अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है। खबर के मुताबिक वे 234 सीटों में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेष 80 सीटों पर इसके दो सहयोगी गठबंधन पार्टी चुनाव लड़ेंगे।