नई दिल्ली। तांडव सीरिज को लेकर जो तांडव चल रहा है, उसके चलते महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री ने केंद्र सरकार को वयान दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई तो बड़ा कानून लेकर आओ। तांडव सीरिज को लेकर जो केस दर्ज हुआ है उसके चलते यूपी पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है।
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 19, 2021
ऐसा कहा जाए है कि कई सारी फिल्में और सीरिज ऐसी होती है जो कि कानून के चलते विवादों में फंस जाती है, तो सही होगा। तो पहली बार नहीं है कि कोई सीरिज को लेकर इतना विवाद सामने आया है। हां ऐसा जरुर है कि ताड़व का ताड़व थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सीरिज को लेकर जो यूपी में केस दर्ज हुआ था वो दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। जबिक इस सीरिज के मेकर्स की तरफ से माांफी ली गई है। खबरें तो ये भी आ रही है कि शायद मेकर्स को गिरफ्तार कर लिया है पर इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram
फिलहाल तो यूपी पुलिस मुंबई पहुंच गई है। और केस की जांच भी चल रही थी, साथ ही सीरिज को बैन करने की खबरे भी सुर्खियों में थी। पर इस मामले को और तुल मिल गई जब मुंबई के गृहमंत्री अनिल देसमुख ने बयान दे दिया। अनिल देसमुक न कहा है कि ओटीटी प्लेटफॉम को लेकर कोई कानून बनना चाहिए।
आपको बता दे जब तांडव सीरिज रिलीज हुई उसको दर्शकों ने देखा और सराया भी पर धीरे- धीरे ये मामला इतना बढ़ गया कि इसके लिए केस दर्ज हो गया और इस केस ने दिन व दिन आग पकड़ ली। तांडव सीरिज का निर्दशन अली अब्बास जफर ने किया है। सीरिज में जो पहला एपीसोड दिखाया गया है उसको लेकर ही कई सारे विवाद सामने आए है।
इस सबके बीच अली अब्बाज ने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी है कहा है कि हमें पता है सीरिज में कुछ कंटेट ऐसा है जिसके चलते कुछ लोगों की भवनाओं को ठेस पहुंची है। पर हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था ना ही हम ऐसा करने का सोचते है। सीरिज के मेकर्स ने तो सूचना प्रसारण मंत्रालय की बात मान कर कुछ सीन हटाने का भी फैसला कर लिया है।